Aug 18, 2014

क्रिकेट का भूत ..... 18-8-14

युवावो में बढ़ती क्रिकेट की लोकप्रियता ने अन्य खेलों को पीछे छोडते हुए इसे दुनिया का सर्वाधिक खेला जाने वाला खेल बना दिया हैं । क्रिकेट दुनिया में एक प्रमुख खेल के रूप में विद्यमान है । यह भरतीय उपमहाद्वीप में दर्शकों का सबसे लोकप्रिय खेल हैं । क्रिकेट का जुनून आज युवावो पर सर चढ़कर बोल रहा हैं । अगर दस युवावो से उनके पसंदीता खेल के बारे में जाने तो शायद सात का जावाब क्रिकेट होगा । 16 वीं शताब्दी से आज तक इस खेल की लोकप्रियता लोगो के बीच अत्यन्त बिस्तृत रूप में विद्यमान हैं । खेल की शुरुआत वील्ड में रहने वाले बच्चों ने सक्सोन या नोर्मन के दौरान , इंग्लैंड के दक्षिण-पूरब के घंने जंगलों में किया था । यह खेल कई पीढ़ियो तक बच्चो के आवश्यक खेल के रूप में विद्यमान रहा वयस्कों की भागीदारी 17 वीं शताब्दी से पूर्व अज्ञात है । संभवतः क्रिकेट की ,शुरुआत लकड़ी के गेंद से हुई परन्तु कुछ समय पश्चात इसमे बदलाव आया लकड़ी की जगह भेड़ के ऊन के गोले आदि क्रिकेट खेलने के लिए प्रयुक्त करने लगे थे । छड़ी अंकुनी कृषि औजारो को बल्ले रूप में प्रयोग करते थे । क्रिकेट का बुनियादी नियम जैसे बल्ले और गेंद , विकेट, पिच आयामों,ओवरों, आउट के तरीके इत्यादि आदि काल से अस्तित्व में आये । 1844 में सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैंच सयुक्त राज्य अमरीका और कनाड़ा के मध्य खेला गया । एक क्रिकेट मुकाबला दो टीमों के बीच खेला जाता है। हर टीम में ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। टीम का उद्देश्य होता है दूसरी टीम से अधिक रन बनाना और दूसरी टीम के सभी खिलाड़ियों को आउट करना । क्रिकेट में खेल को ज्यादा रन बना कर भी जीता जा सकता है, दूसरे रूप में खेल को जीतने के लिए अधिक रन बनाना और दूसरी टीम को आउट करना जरुरी होता बल्लेबाजी वाला पक्ष गेंदबाजी के लिए मैदान में जाता है । पेशेवर मैचों में खेल के दौरान मैदान पर १५ लोग होते हैं। इनमें से दो अंपायर होते हैं जो मैदान में होने वाली गतिविधियों को नियंत्रित करते हैं। दो बल्लेबाज होते हैं उनमें से एक 'स्ट्राइकर होता है जो गेंद का सामना करता है और और दूसरा " नॉन स्ट्राइकर "कहा जाता है। बल्लेबाजों की भूमिका रन बनने के साथ और ओवर पूरे होने के साथ बदलती रहती है। क्षेत्ररक्षण टीम के सभी ११ खिलाड़ी एक साथ मैदान पर होते हैं। उनमें से एक गेंदबाज होता है, दूसरा विकेटकीपर और अन्य नौ क्षेत्ररक्षक कहलाते हैं। आज क्रिकेट विश्व के कई देशो में खेला जाता हैं दिनो – दिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही हैं । भारत वा अन्य देश के कई खिलाड़ियो ने विश्व में देश का वह अपना नाम उज्जवल किया हैं जिसमे सें सचिन तेदुलकर का नाम सबसे पहले आता हैं इस महान खिलाड़ी ने क्रिकेट के बिभिन्न बड़े असंभव रिकार्ड को अपने नाम अर्जित किया हैं । कपिल देव , रवि शास्त्री , लाला अमरनाथ ,मोहमद अजरुद्दीन सुनील गॉवस्कर , बिसन सिंह वेदी ,राहुल द्रविड़ , सनत जयसूर्या , वसीम अकरम , शोएब अख्तर आदि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं । इन्होने क्रिकेट के प्रति सच्ची श्रद्धा रखी और इसेपर अपना सब कुछ अर्पित कर दिया । विश्व में आज कई ऐसे स्टेडियम हैं जो खिलाड़ियो के नाम से जाने जाते हैं जिनमे से विशेन सिहं बेदी स्टेडियम ( जलंधर पंजाब ) प्रमुख हैं । आज ज्यादातर युवा इसमे कैरियर बनाने के लिए आतुर हैं । उन्हे लगता हैं कि जल्दी नाम वह पैसा कमाने का यह अच्छा क्षेत्र हैं यह काफी हद तक सही भी हैं पर इसमे कैरियर बनाना उताना आसान नही जितना की आज के युवावो को लगता हैं । पर इस क्षेत्र में कैरियर बनाने की आपार संभावनाये हैं । बस जरुरत हैं आत्मविश्वास की सच्ची लगन और भरपूर मेहनत की । आज हर कोई सचिन बनना चाहता हैं पर सचिन वही बन सकता हैं जिसके पास , सागर की तरह आत्मविश्वास हो देश के प्रति सच्ची निष्ठा वह लगन हो । ब्रेट ली जैसे गेंदबाजो को छक्के छुडाने का जजबा हो वही सचिन बन सकता हैं । जब विश्वास तुम्हारी आंखो मे होगा और आशांये तुम्हारे पंख होगे तो आकश तुम्हारा हैं । ...

Aug 8, 2014

अपने अंदर से घमड़ को खत्म कर अपने आपको हल्का करे क्योकि ऊंचा वही उठता हैं जो हल्का होता हैं ।