Jun 17, 2014

आप भी जाने 2014 के मंत्रीमंड़ल के बारे में 

कैबिनेट मंत्री

क्रमनाममंत्रालयटिप्पणी
1.राजनाथ सिंहगृह मंत्रालय
2.सुषमा स्वराजविदेश मंत्रालय, विदेश मामले मंत्रालय
3.अरुण जेटलीवित्त मंत्रालय,रक्षा मंत्रालय, कॉरर्पोरेट मामले,
4.वेंकैया नायडूशहरी विकास मंत्रालय, आवास तथा शहरी गरीबी उन्‍मूलन, संसदीय मामले
5.नितिन गडकरीजहाजरानीभूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
6.डी॰ वी॰ सदानंद गौड़ारेल मंत्रालय
7.उमा भारतीजलसंसाधन मंत्रालय, नदी विकास तथा गंगा पुनरूद्धार
8.नजमा हेपतुल्लाअल्पसंख्यक मंत्रालय
9.गोपीनाथ राव मुंडेDeath
10.रामविलास पासवानउपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
11.कलराज मिश्रलघु उद्योग मंत्रालय (सूक्ष्‍म, लघु तथा मझौले उद्योग)
12.मेनका गांधीमहिला एवं बाल विकास
13.अनंत कुमारउर्वरक एवं रसायन मंत्रालय
14.रविशंकर प्रसादसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी, कानून एवं न्‍याय
15.अशोक गजपति राजूनागरिक उड्डयन
16.अनंत गीतेभारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता
17.हरसिमरत कौर बादलखाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग
18.नरेन्द्र सिंह तोमरखनन, इस्‍पात, श्रम एवं रोजगार
19.जुएल उरांवजनजातीय मामले
20.राधा मोहन सिंहकृषि मंत्रालय
21.थावरचंद गहलोतसामाजिक न्‍याय तथा अधिकारिता 
22.स्मृति ईरानीमानव संसाधन विकास मंत्रालय
23.डॉ॰ हर्षवर्धनस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

केन्द्रीय राज्य मंत्री[संपादित करें]

क्रमनाममंत्रालयटिप्पणी
1.जनरल वी० के० सिंहपूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास (स्‍वतंत्र प्रभार), विदेशी मामले, प्रवासी मामले
2.श्री इंद्रजीत सिंह रावआयोजना (स्‍वतंत्र प्रभार), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन (स्‍वतंत्र प्रभार), रक्षा
3.श्री संतोष कुमार गंगवारकपड़ा (स्‍वतंत्र प्रभार), संसदीय मामले, जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा पुनरूद्धार
4.श्री श्रीपद येस्‍सो नाइकसंस्‍कृ‍ति (स्‍वतंत्र प्रभार), पर्यटन (स्‍वतंत्र प्रभार)
5.श्री धर्मेंद्र प्रधानपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस (स्‍वतंत्र प्रभार)
6.श्री सर्बानंदा सोनवालकौशल विकास, उद्यमिता, युवा मामले और खेल (स्‍वतंत्र प्रभार)
7.श्री प्रकाश जावडेकरसूचना और प्रसारण (स्‍वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन (स्‍वतंत्र प्रभार), संसदीय मामले
8.श्री पीयूष गोयलऊर्जा (स्‍वतंत्र प्रभार), कोयला (स्‍वतंत्र प्रभार), नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा (स्‍वतंत्र प्रभार)
9.डॉ. जितेंद्र सिंहविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (स्‍वतंत्र प्रभार), पृथ्‍वी विज्ञान (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग
10.श्रीमती निर्मला सीतारमनवाणिज्‍य एवं उद्योग (स्‍वतंत्र प्रभार), वित्‍त, कॉरर्पोरेट मामले
11.श्री जी.एम. सिद्देश्‍वरानागरिक उड्डयन
12.श्री मनोज सिन्‍हारेलवे
13.श्री निहालचंदरसायन एवं उर्वरक
14.श्री उपेंद्र कुशवाहाग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्‍वच्‍छता
15.श्री राधाकृष्‍णन पीभारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यमियता
16.श्री किरण रिजिजूगृह मामले
17.श्री कृष्‍णपालसड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग
18.डॉ. संजीव कुमार बालयानकृषि, खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग
19.श्री मनसुखभाई धानजीभाई वसावाजनजातीय मामले
20.श्री राव साहेब दादाराव दानवेउपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
21.श्री विष्‍णु देव साईखनन, इस्‍पात, श्रम एवं रोजगार
22.श्री सुदर्शन भगतसामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता

मलेशिया में 15 साल की लड़की से 38 लोगों ने किया बलात्कार

यह हैवानियत .... ही तो हैं । 
कुआलालंपुर - : मलेशिया में एक 15 साल की किशोरी लड़की से 38 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है।   मलेशियाई पुलिस अभी तक 13 संदिग्द लोगों को हिरासत में ले चुकी है जबकि अन्य की तलाश जारी है। किशोरी से एक खाली पड़ी झोंपड़ी में सामूहिक बलात्कार किया गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह घटना उत्तर राज्य केलानटान में 20 मई की है। उस दिन पीड़ित लड़की अपनी एक सहेली से मिली जो उसे बहला-फुसला कर खाली पड़ी झोंपड़ी तक ले गई। बताया जाता है कि यह झोपड़ी स्थानीय नशेबाजों का अड्डा है। रिपोर्ट के मुताबिक झोंपड़ी में 38 लोगों ने किशोरी से बारी-बारी घंटो तक बलात्कार किया। पीड़ित लड़की की सहेली के साथ बलात्कार हुआ है कि नहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है।
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। पुलिस और प्रशासन इस बारे में कुछ भी ज्यादा बोलने से बच रहे हैं। मलेशिया में हाल के दिनों में यौन शोषण के मामलों में वृद्धि हुई है।
जिला पुलिस प्रमुख आझम ओथम के हवाले से मीडिया ने बताया कि इस शर्मनाक घटना मे 38 लोग शामिल थे। 38 में से पकड़े गए 13 आरोपियो ने घटना के वक्त नशीली दवाएं ले रखी थीं। मलेशिया के कानूनों के मुताबिक, रेप का आरोप साबित होने पर आरोपी को फिलहाल 30 साल की सजा दी जाती है। साथ ही कोड़े मारने का भी प्रावधान है।