Apr 26, 2014

            किताबो में छिपी दुनिया
किताबो का हमारे जीवन काल में एक अलग ही महत्व हैं , ना सिर्फ हमें ज्ञान अर्जित करने के लिए अपितु यह हमें सर्वश्रेष्ठ बनाने में भी यह अपना महत्व रखती हैं । , यह ना सिर्फ हमारे भविष्य को उज्जवल बनाती हैं, बल्कि हमारे मंजिल तक पहुंचाने में भी इनका विशेष महत्व हैं  ,। कहते हैं कि जिसे किताबे पढ़ने का शौक हैं वह नरक में भी खुश रह सकता हैं, अगर कहा जाए कि किताबे हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हैं तो सायद गलत नही होंगा । जब हम अज्ञानता के अंधकार से दबे होते हैं , तब किताबे ही हमें इस अंधकार की से मिजाज दिलाती हैं । सदियो से ज्ञान प्राप्त करने के लिए इसी का सहारा लिया जाता रहा हैं, ना सिर्फ हमारे जीवन में किताबो का विशेष महत्व हैं , बल्कि यह सबके लिए अपना महत्व रखती हैं । ना सिर्फ हम किताबो को पढ़कर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं , अपित सर्वश्रेष्ठ भी बन सकते हैं । इस आधुनिक युग मे जिस तरह शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो रह हैं यह काफी सराहनिए हैं , आज हर कोई किताबो को पढ़ना चाहता हैं शायद ही कुछ लोग होगे जिन्हे यह पसंद ना हो , पर कही ना कही हर कोई पढ़ता हैं बस अपनी – अपनी रुची की बात हैं , आज यह कहना मुशकिल होगा कि किताबो कि लोकप्रियता घट रही हैं यह बढ़ , हम किताबो के नियमित अध्यन से ढ़ेरो सारी जानकारियॉं आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ,, किताबे पढ़कर हम अपने अकेलेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं, यह सर्वश्रेष्ठ तरीका हैं । किताबो को हम अपना दोस्त बनाकर अपनी जिंदगी सवार सकते हैं , आज किताबी ज्ञान होना हर किसी के लिए महत्वपूर्ण हैं ।  हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचाने में किताबो वह हमारे गुरु – जनो का विशेष महत्व हैं ,, किताबो के अध्यन के बिना जिंदगी अधूरी हैं,, इसके बिना कुछ भी नही हासिल किया जा सकता ,,,।


                                                        पं आशीष शुक्ला  

No comments:

Post a Comment