आइसीसी अवॉर्ड्स 2013: पुजारा को 'इमर्जिग क्रिकेटर ऑफ द इयर' अवॉर्ड
चर्चित आइसीसी अवॉर्ड्स 2013 का आखिरकार आज ऐलान हो गया। इस बार इन अवॉर्ड्स में भारत को सिर्फ दो ही पुरस्कारों से संतोष करना पड़ा है। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जहां पहले ही 'पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड' दिया जा चुका था वहीं, अवॉर्ड्स के मुख्य समारोह में चेतेश्वर पुजारा को 'इमर्जिग क्रिकेटर ऑफ द् इयर' के पुरस्कार से नवाजा गया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने इस बार के अवॉर्ड समारोह में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।
टीवी प्रसारण सेआइसीसी ने अपने जारी बयान में बताया, 'ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को आज सर गार्फील्ड सोबर्स आइसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है और उन्हीं को आइसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर के पुरस्कार से भी नवाजा गया है। इस बार के शो के मेजबानी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने की है।' आपको बात दें कि इससे पहले मुंबई में घोषणा के दौरान भी माइकल क्लार्क को आइसीसी वनडे और टेस्ट टीम में जगह दी गई थी, जबकि उसी दौरान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को 'पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में क्लार्क को जहां टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया वहीं, श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर के पुरस्कार से नवाजा गया। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपना पहला आइसीसी अवॉर्ड भी जीत लिया। पुजारा को 'इमर्जिग क्रिकेटर ऑफ द इयर' का पुरस्कार दिया गया। गौैरतलब है कि पुजारा इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। 15 टेस्ट मैचों में पुजारा ने 65.50 की औसत से 1310 रन बनाए हैं। आइसीसी प्रमुख एलेन आइसैक ने सभी ज्यूरी सदस्यों, तमाम वोटिंग अकादमी और विजेताओं को धन्यवाद कहा।
विजेताओं की सूची:
आइसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर: माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
आइसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर: माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
आइसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द इयर: सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
आइसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर: कुमार संगकारा (श्रीलंका)
आइसीसी इमर्जिग क्रिकेटर ऑफ द इयर: चेतेश्वर पुजारा (भारत)
आइसीसी एसोसिएट एंड एफीलिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर: केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड)
आइसीसी ट्वंटी20 इंटरनेश्नल परफॉरमेंस ऑफ द इयर: उमर गुल (पाकिस्तान)
आइसीसी महिला अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेटर ऑफ द इयर: साराह टेलर (इंग्लैंड)
आइसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड: महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
आइसीसी अंपायर ऑफ द इयर: रिचर्ड केटेलबोरो
पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड: महेंद्र सिंह धौनी (भारत
 
 
 
No comments:
Post a Comment