केजरीवाल से दूरी बना रहे अन्ना
नई दिल्ली।आशीष शुक्ला । वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक मंच से दूरी बनाने के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जुड़ने के इच्छुक लोग सीधे रालेगण सिद्धि आकर उनसे मिलें। उन्होंने कहा कि राजनीति समाज को बेहतर भविष्य नहीं दे सकती। अब तक हजारे के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस आंदोलन का मुख्यालय दिल्ली में था।
अन्ना ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के राजनीतिक रूप अख्तियार करने को लेकर पिछले तीन दिन में दूसरी बार टिप्पणी की है। पहली बार उन्हें एक वीडियो में दिखाया गया था, जबकि इस बार उन्होंने ब्लॉग के जरिये अपनी बात कही है। उन्होंने लिखा है कि पक्ष और विपक्ष में कोई भी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर गंभीर नहीं है। हाल में जारी की गई पार्टियों की आय की सूची में छुपाए गए दानदाताओं के नाम से भी दलों की मंशा साफ पता चल रही है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर केंद्र में सत्तारूढ़ दल सहित कुछ अन्य दलों का कहना है कि इससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, जबकि विपक्ष का कहना है कि इससे नुकसान होगा। दोनों ही वर्ष 2014 के आम चुनावों को ध्यान में रखकर एक-दूसरे की काट करने में लगे हैं। संसद में आठ से 25 सांसदों वाले कई क्षेत्रीय दल केंद्र सरकार पर विभिन्न पैकेज हासिल करने के लिए आए दिन दबाव बनाते रहते हैं। ऐसे लोग समाज के हित के लिए क्या कर सकते हैं।
 
 
 
No comments:
Post a Comment