Dec 9, 2013

ये हैं जिंदगी
हसतें रहना हैं जिंदगी , खुद को पाना हैं जिदगी
मौसम से सुहाना हैं जिंदगी,अच्छा बुरा दिखाना हैं जिंदगी
कभी खुशी कभी गम ये फसाना है जिंदगी .......
ख्वाब को पाना हैं जिंदगी ,कर्तव्य कों निभाना हैं जिंदगी
कभी खुश कर जाती है जिंदगी ,कभी रुला जाती हैं जिंदगी
ये फसाना हैं जिंदगी ..ये फसाना हैं जिंदगी
खुद को दिखाना हैं जिंदगी ,खुद को छिपाना हैं जिंदगी
सब कुछ लाती हैं जिंदगी ,सब कुछ ले जाती हैं जिंदगी
कभी आसमा पर चढ़ाती हैं जिंदगी ,कभी जमी पर गिराती हैं जिंदगी
फूलो सी खिल जाती हैं जिंदगी ,कभी झा़र बन जाती हैं जिंदगी
क्या कुछ नही कराती हैं जिंदगी ,अच्छे-अच्छे को सबक सिखाती हैं जिंदगी
ये फसाना हैं जिंदगी................2
मौसम की तरह बदल जाती हैं जिंदगी ,पत्तो की तरह बिखर जाती हैं जिंदगी
सब कुछ कराती हैं जिंदगी ,मेरे दोस्त मुड़ कर देखो बुलाती हैं जिंदगी
संर्घष ही हैं जिंदगी .....ये फसाना हैं जिंदगी  ...............2

No comments:

Post a Comment