पृथ्वी शॉ
             
 
मबंई के महज चौदह वर्ष के इस होनहार बच्चे नें रच डाला इतिहास ।
मुबंई के आजाद मौदान पर  शील्ड टूर्नामेंट में 330 गेंदो में 546 रन बना डाले 
यह पहला अवसर है ।  जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने यह कारनामा किया हो 
पृथ्वी नें अपनी पारी में 85 चौके और 5 छंके लगाये ।
पृथ्वी अडंर -16 के कप्तान भी है ।यह वही टूर्नामेंट है जिसमे सचिन और कांबली नें 
664 रन की साजेदारी की थी । कही न कही पृथ्वी में सचिन की छवि नजर आती है।
 
 
 
No comments:
Post a Comment